अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिवस चलाया गया गहन सर्च अभियान

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त ई0आई0बी0 प्रयागराज उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जिला आबकारी विभाग लगातार एक्शन में

*गौतम बुद्ध नगर 

*आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त ई0आई0बी0 प्रयागराज उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में विगत दिवस जनपद गौतम बुद्ध नगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए गये सर्च अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, क्षेत्र-6 एवं प्रवर्तन मेरठ के आबकारी निरीक्षक के साथ "द फ्लाईंग डचमैन रेस्टोरेन्ट" हसफूड मॉल, ब्लॉक एच0, सेक्टर-63, नोएडा, पर औचक छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान बिना ओकेजनल बार लाईसेंस निर्गत हुए अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। छापेमारी के क्रम में रेस्टोरेन्ट से 17 बोतल विदेशी शराब एवं 56 बीयर कैन/ बोतल बरामद हुई। कार्यवाही के दौरान गौरव पाण्डेय (मैनेजर), प्रणय मनराल को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा राजेन्द्र सिंह, कहर सिंह एवं रेस्टोरेन्ट के मालिक योगेश शर्मा एवं सुनील कुमार के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 एवं भ0द0स0 की धारा 420 के तहत थाना-फेस-3 में अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। रेस्टोरेन्ट के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जनपद के ऐसे समस्त रेस्टोरेन्ट संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गयी है कि यदि बिना लाईसेंस के कोई भी अवैध रूप से शराब परोसता पाया गया तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।*
    *जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*