जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास की युद्धस्तर पर चल रहीं तैयारियों का जायजा
जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास की युद्धस्तर पर चल रहीं तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह* *सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंधों के दृष्टिगत उपस्थित पुलिस अधिकारीगणों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
*कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के जेवर क्षेत्र में बनने जा रहे एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंधों के दृष्टिगत कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर पुलिस जीरो ग्राउंड पर कार्य कर रही है। आज दिनांक 15.11.2021 को पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर द्वारा जेवर क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पार्किंग स्थल तथा आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित अधिकारीगणों को सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।
*पुलिस कमिश्नर ने पार्किंग स्थलों पर विशेष दृष्टि रखते हुये प्रमुख स्थानों पर चैकिंग करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। शिलान्यास स्थल के कार्य में तेजी लाते हुए समय से समाप्त करने के लिए सम्बन्धित अधिकारीगणों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अपराधियों का सत्यापन करते हुये उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए साथ ही शस्त्र लाइसेंस धारकों के सत्यापन कराते हुए अन्य सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के लिए भी कहा।*
*इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लवकुमार,डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार,एडीसीपी विशाल पांडेय तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित रहे।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*