अवैध कॉलोनी की प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत जोन- बुलन्दशहर में बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण सचल प्रवर्तन दल एवं पुलिस बल के साथ भूमि पर विकसित की जा रहीं अवैद्य कालोनियां ध्वस्त की गईं।

अवैध कॉलोनी की प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत जोन- बुलन्दशहर में बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण सचल प्रवर्तन दल एवं पुलिस बल के साथ भूमि पर विकसित की जा रहीं अवैद्य कालोनियां ध्वस्त की गईं। ग्राम धमैड़ा रोड से मालागढ़़ दक्ष गार्ड के सामने (बुलन्दशहर) पर लगभग 10 बीघा भूमि पर  प्रमोद लोधी द्वारा विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनी ध्वस्त कर दी गई

एवं धमैड़ा रोड से मालागढ़ रोड, मदरसे के सामने बुलन्दशहर पर ही लगभग 25 बीघा भूमि पर प्रमोद लोधी व लाला सुरेश द्वारा विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनी पर भी बुलडोजर चल गया। नया गांव धमैड़ा रोड से मालागढ़ रोड, ईडन गार्डन के सामने, (बुलन्दशहर) पर रतन सिंह व ब्रहमानन्द द्वारा लगभग 8 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया।

उक्त सीलिंग हेतु नामित पुलिस बल, जिला प्रशासन एवं बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ता एवं अन्य सहायक स्टाफ की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण कार्य किया गया। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा. अंकुर लाठर के कुशल मार्गदर्शन में सीलिंग/ध्वस्तीकरण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा. अंकुर लाठर ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण न करे एवं किसी अवैध कालोनी के अन्दर भूखण्ड क्रय न करें। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा. अंकुर लाठर द्वारा बताया गया कि ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग अभियान अनवरत जारी रहेंगे।

स्वीकृत कालोनियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट www.bdabilandshahr in पर उपलब्ध है। उक्त सूची में अंकित स्वीकृति कालोनियों के अतिरिक्त समस्त कालोनियां अनाधिकृत हैं।

इस सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राधिकरण के हेल्पलाईन नम्बर 8191978666 पर भी प्राप्त की जा सकती है।