आंबेडकर विवाद अमित शाह के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन पयागपुर में पूर्व विधायक समेत कई हाउस अरेस्ट
बहराइच/पयागपुर, संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और जिलाध्यक्ष की अगुवाई में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
आंबेडकर विवाद अमित शाह के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन पयागपुर में पूर्व विधायक समेत कई हाउस अरेस्ट
बहराइच/पयागपुर, संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और जिलाध्यक्ष की अगुवाई में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन दिया। वहीं पयागपुर से जिला मुख्यालय आ रहे पूर्व विधायक समेत अन्य को हाउस अरेस्ट कर दिया गया। इस पर सभी ने नाराजगी जताई। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने तीन दिन पूर्व संसद में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर बयान दिया था।
इसको लेकर कांग्रेस और सपा विरोध प्रदर्शन कर रही है। शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह और जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट की अगुवाई में सभी सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया। इस दौरान काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर पयागपुर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर सदन में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये बयानों पर सियासत काफी गर्म है।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को सपा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को विफल करने के लिये प्रशासन पूरी तरह सजग नजर आया।पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर, थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय,विशेश्वरगंज थाना प्रभारी नवीन कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम जी यादव सहित बहराइच धरना प्रदर्शन में जा रहे दर्जनों समाजवादी कार्यकर्ताओं को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया।
पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब पर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी अशोभनीय है। बाबा साहब के सम्मान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आयोजित धरना प्रदर्शन को रोकना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।
इस अवसर पर बसंत कुमार सिंह, सपा नेता सत्य प्रकाश तिवारी, गोपाल जी उपाध्याय, मालिकराम शर्मा, रामेश्वर चौहान, सभासद विवेक नरायन, अनुपम सिंह, संचित पासवान, विजय गौतम, मुकेश अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।