आईएमएस में ग्रीन क्रिसमस का आयोजन
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने ग्रीन क्रिसमस का आयोजन किया। संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 'थिंक क्लीन एंड गो ग्रीन, गो ग्रीन टू कीप द वर्ल्ड क्लीन' के विजन के साथ ‘ग्रीन क्रिसमस कार्निवल' का भी आयोजन हुआ।

नोएडा, (। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने ग्रीन
क्रिसमस का आयोजन किया। संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ;थिंक क्लीन एंड गो ग्रीन,
गो ग्रीन टू कीप द वर्ल्ड क्लीन; के विजन के साथ ‘ग्रीन क्रिसमस कार्निवल; का भी आयोजन हुआ।
वहीं कार्यक्रम के दौरान सांता ने छात्रों को कार पूलिंग, सड़क सुरक्षा, री-साइकिल, पर्यावरण संरक्षण
एवं स्वच्छता की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने क्रिसमस की बधाई देते हुए छात्रों से
पर्यावरण के अनुकूल क्रिसमस मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी
की जिम्मेदारी है। हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव साथ-साथ रचनात्मक विकास से जुड़ा
होना चाहिए। हम सभी को सांता के जीवन से प्रेरणा लेते हुए खुशहाल समाज के निर्माण में सहयोग
करने की जरूरत है।
कार्यक्रम के दौरान आईएमएस कल्चरल क्लब की हेड नेहा शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम के
छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से री-साइकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल, पर्यावरण स्वच्छ एवं हरा-भरा
रखने का संदेश दिया। वही छात्रों ने हरित पर्यावरण की दिशा में वृक्षारोपण की पहल कर कार्यक्रम
को &;दिसंबर टू रिमेंबर; बना दिया।
उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित आज के क्रिसमस
कार्निवल की शुरुआत केक काटकर कर किया।