लखनऊ में 5 करोड़ व इंदौर में 2 करोड़ ठग चुका है यह मासूम चेहरा

इंदौर, 12 जून (शेयर बाजार में निवेश के लिए एडवाइजरी कंपनी के नाम पर दो करोड़ की ठगी करने वाले को पुलिस ने रांची से पकड़कर रिमांड पर लिया है।

लखनऊ में 5 करोड़ व इंदौर में 2 करोड़ ठग चुका है यह मासूम चेहरा

इंदौर, 12 जून । शेयर बाजार में निवेश के लिए एडवाइजरी कंपनी के नाम पर दो करोड़ की ठगी करने
वाले को पुलिस ने रांची से पकड़कर रिमांड पर लिया है।

आरोपी पहले कानपुर में 200 लोगों से करीब 5 करोड़
ठगी करने के बाद इंदौर आया और यहां 2 करोड़ ठगने के बाद रांची जाकर निजी बैंक में नौकरी करने लगा। वहां


भी लोगों को ठगने की तैयारी में था लेकिन पुलिस पहले ही पकड़कर गिरफ्ताकर कर लाई।


लसूडिया पुलिस ने अमन चौकसे की शिकायत पर मोहित श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास के मुताबिक, पुलिस टीम आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लाई है और रिमांड पर


पूछताछ की जा रही है। फरियादी से दिसंबर 2020 में आरोपी मोहित ने करीब दो करोड़ की ठगी की थी। निजी
बैंक में सेल्स ऑफिसर मोहित फरियादी की बिल्डिंग के फ्लैट में रहता था। उसने शेयर में निवेश करने पर 10-20


प्रतिशत रिटर्न दिलाने का झांसा दिया। बाद मं एडवाइजरी कंपनी बताकर करीब दो करोड़ की ठगी कर फरार हो
गया था।

जांच में पता चला कि आरोपी इस समय दूसरी निजी बैंक में रांची में काम कर रहा है। पुलिस टीम ने
वहां से पकड़ा।

व्यास के मुताबिक, आरोपी ने माना कि वह रांची में भी शेयर एडवाइजरी में निवेश के नाम पर ठगी
करने का कई लोगोंं को झांसा दे चुका था लेकिन राशि नहीं ले पाया।


पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी मोहित श्रीवास्तव शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ लखनऊ के
विभूतिखंड थाने में अक्टूबर व नवंबर 2020 में दो एफआइआर दर्ज हुई थी। वहां पर आरोपी ने अपने दो साथियों


अविरल वर्मा और संदीप मौर्य के साथ मिलकर एक कंपनी खोली थी। शेयर में अच्छा फायदा कराने के नाम पर
करीब 200 लोगों से 5 करोड़ की ठगी की थी।

आरोपी जिस बिल्डिंग में रहता था वहां रहने वाले बुजुर्ग दंपती के
भी करीब 16 लाख रुपए हड़पे और फिर रातो रात फरार हो गया था।

आशंका है कि इसके बाद वह इंदौर आया
और यहां पर फरियादी के साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी की। आरोपी हर जगह निजी बैंक में नौकरी कर लेता है और


फिर लग्जरी लाइफ स्टाइल से लोगों को शेयर बाजार में अच्छा मुनाफे कराने का झांसा देकर अपनी एडवाइजरी


कंपनी बताकर करोड़ों की ठगी कर लेता था। पुलिस आरोपी की संपत्ति की जानकारी हासिल कर रही है।