नोएडा के सेक्टर-50 में महिलाओं के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप 25 को

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में इमामबाड़ा व मस्जिदों की देखरेख करने वाली अंजुमन नासिराने अहलेबैत की ओर से 25 दिसंबर को सेक्टर 50 के इमामबाड़ा में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा।

नोएडा के सेक्टर-50 में महिलाओं के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप 25 को

नोएडा,  नोएडा व ग्रेटर नोएडा में इमामबाड़ा व मस्जिदों की देखरेख करने
वाली अंजुमन नासिराने अहलेबैत की ओर से 25 दिसंबर को सेक्टर 50 के इमामबाड़ा में फ्री हेल्थ


चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी गुलशन अब्बास
नकवी ने दी। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक कैंप में


स्पेशलिस्ट लेडीज़ डॉक्टरों मरीजों की जांच की जाएगी। यह कैंप विशेष तौर पर केवल महिलाओं के
लिए होगा। मीडिया प्रभारी गुलशन अब्बास नकवी ने अनुरोध किया गया है कि इस फ्री हेल्थ चेकअप


कैंप में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर इस फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का फायदा उठाएं। कैंप का
आयोजन करने वाले और इसमें आने वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टर व इमाम अल मेहंदी ट्रस्ट (कोलकाता)


और जनाब हसन ज़ैदी (जाइनोविया लाइफ केयर), चंडीगढ़ के साथ साथ आने वाले सभी पेशेंट का
अंजुमन नासिराने अहलेबैत ख़ैर मक़ाम करती है।