आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 15 से 20 जून 2024 तक जनपद में मनाया जाएगा योग सप्ताह

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद में आगामी 21 जून 2024 को दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 15 से 20 जून 2024 तक योग सप्ताह मनाए जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 15 से 20 जून 2024 तक जनपद में मनाया जाएगा योग सप्ताह

आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 15 से 20 जून 2024 तक जनपद में मनाया जाएगा योग सप्ताह

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद में आगामी 21 जून 2024 को दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 15 से 20 जून 2024 तक योग सप्ताह मनाए जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सभी अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए 15 से 20 जून 2024 तक मनाए जाने वाले योग सप्ताह एवं दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अपनी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ले।


       जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम "योग स्वयम् और समाज के लिए" है। 15 जून से 20 जून 2024 तक योग सप्ताह का आयोजन जनपद में व्यापक स्तर पर सुनिश्चित कराते हुए योग सप्ताह में स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों, एनसीसी, एन एस ए, स्वयंसेवी संस्थाओं, योग संस्थाओं एवं जन सामान्य को काॅमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिदिन प्रातः योगाभ्यास कराया जाए। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को प्रातः 6:00 से 8:00 के मध्य काॅमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार 45 मिनट तक योगाभ्यास जनपद के पंचायत स्तर, ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास किया जाना सुनिश्चित कराया जाए एवं योग सप्ताह के दौरान योगाभ्यास करते हुए संवाद के माध्यम से जनमानस को योग से होने वाले लाभों के संबंध में परिचित कराया जाए।


      क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार केम ने दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 15 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में योग सप्ताह का शुभारंभ, 16 जून 2024 को तहसील दादरी, ब्लॉक दादरी एवं मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा, 17 जून 2024 को तहसील सदर एवं ब्लॉक बिसरख, 18 जून 2024 को जिला कारागार एवं पीएसी सूरजपुर, 19 जून 2024 को विकास भवन परिसर एवं कलेक्ट्रेट परिसर, 20 जून 2024 को तहसील जेवर एवं ब्लॉक जेवर में प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक योग सप्ताह के अंतर्गत योग अभ्यास कराया जाएगा एवं 21 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे से 8:00 के मध्य जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा।


       इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज सिंह तथा संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

https://www.youtube.com/@AajKaMudda