राजधानी में फिल्म शूटिंग की राह आसान होगी

नई दिल्ली, 13 मई ( दिल्ली को वैश्विक स्तर पर फिल्म शूटिंग स्थल के रूप में विकसित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को दिल्ली फिल्म नीति को लॉन्च कर दिया गया है।

राजधानी में फिल्म शूटिंग की राह आसान होगी

नई दिल्ली, 13 मई (दिल्ली को वैश्विक स्तर पर फिल्म शूटिंग स्थल के रूप में विकसित करने और
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को दिल्ली फिल्म नीति को लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म नीति के तहत


दिल्ली में फिल्म शूटिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए निर्माताओं को सेवाएं देने के साथ फिल्म उद्योग को
बढ़ावा देने के लिए फिल्म उत्सव,

फिल्म पुरस्कार वितरण जैसे आयोजन की व्यवस्था की गई है। दिल्ली में अब
15 दिन के अंदर 25 विभागों से शूटिंग की मंजूरी ली जा सकती है।

इसके लिए शुक्रवार को पर्यटन विभाग की
ओर से दिल्ली टूरिज्म की वेबसाइट को शुरू कर दिया गया है।


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह फिल्म नीति राज्य में पर्यटन को आकर्षित करने के साथ दिल्ली में
बड़े पैमाने पर रोजगार और आर्थिक विकास के अवसर पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि नीति की मदद से सिल्वर


स्क्रीन पर अधिक कवरेज के साथ दिल्ली अपने आप में एक ब्रांड के रूप में भी स्थापित होगी। इस नीति के लिए
एक सिंगल विंडो ई-फिल्म क्लीयरेंस पोर्टल भी स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि नीति के तहत दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल व दिल्ली फिल्म एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन भी किया जाएगा।


मंजूरी के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर : दिल्ली में फिल्म शूटिंग के लिए अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने
होंगे। एक ही वेबसाइट पर आवेदन कर मंजूरी ले सकेंगे। सामान्य आवेदन में 15 दिन में मंजूरी मिलेगी। अगर 15


दिन से पहले मंजूरी चाहिए तो प्रीमियर सेवा भी मिलेगी, उसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। दिल्ली टूरिज्म
एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीटीटीडीसी) इसमें नोडल एजेंसी के रूप में भूमिका निभाएगी। अधिकारियों


के मुताबिक, शूटिंग मंजूरी के दौरान दिल्ली फिल्म कार्ड भी जारी किया जाएगा, जिसकी लागत एक लाख रूपये
होगी। इससे दिल्ली में पर्यटन विभाग के पैनल पर होने वाले लोगों से फिल्म निर्माताओं को यात्रा,

लॉजिस्टिक्स,
होटल आदि जैसी सुविधाओं में छूट मिलेगी।