ईवीएम की बदौलत सरकार वना सकतीं हैं भाजपा

बुलंदशहर : स्याना में कोतवाली रोड स्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अथर चौधरी के आवास पर गुरुवार को सपा पार्टी की नगर मासिक बैठक हुई

ईवीएम की बदौलत सरकार वना सकतीं हैं भाजपा

बुलंदशहर : स्याना में कोतवाली रोड स्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अथर चौधरी के आवास पर गुरुवार को  सपा पार्टी की नगर मासिक बैठक हुई  जिसकी अध्यक्षता चुनने चौधरी ने की तथा संचालन नगर अध्यक्ष चौधरी शफीक (सभासद) ने किया बैठक मे सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा के  वरिष्ठ कार्यकर्ता शब्बू चौधरी  ने कहां भाजपा सरकार एवीएम मशीन के बल पर सरकार बना सक्ति हे बेल्ट पेपर पर नही बना सकति ।

स्याना विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष ब्रहम कुमार मलिक ने कहां  2024 मे केन्द्र मे सरकार समाजवादी पाटी॔ के गठबंधन से ही बनेगी । नगर अध्यक्ष चौधरी शफीक (सभासद) ने कहां की हर बूथ पर बूथ अध्यक्ष बनाये जा रहे हे अपना बूथ सबसे मजबूत बूथ के बल पर केन्द्र मे सरकार समाजवादी पाटी॔ की बनेगी मीटिंग मे मोजूद रहे सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शब्बू चौधरी, ब्रहम कुमार मलिक, पूर्व सभासद चमनलता जिला सचिव , सभासद योगराज बालमिकी जिला सचिव ,नगरध्यक्ष चौधरी शफीक  सभासद , हसरत अब्बासी , पूर्व सभासद इसरार चौधरी ,

नगरउपाध्यक्ष अबरार हाशमी , नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा नाजिम चौधरी,जय प्रकाश सिंह । सपा वरिष्ट कार्यकर्ता फैजान कुरैशी , नगर सचिव अथर चौधरी ,  आरिफ चौधरी, नगर सचिव,सुरेन्द्र गौतम , इकबाल चौधरी   महेन्द्र सैनी , ओमकार सिंह , मौः जफर, नवाब अल्वी  असरफ मीर , आसिफ चौधरी बिजली वाले  मारूफ चौधरी  आसमौहम्मद उर्फ लिले चौधरी , हकीम इरसाद सलमानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे  ।