अनूपशहर में भक्तों द्वारा निकाली गई खाटू श्याम पालकी शोभायात्रा

अनूपशहर: अनूपशहर के मोहल्ला केदारशाह में पहले खाटू श्याम मंदिर की स्थापना हुई।नवीन मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंचे

अनूपशहर में भक्तों द्वारा निकाली गई खाटू श्याम पालकी शोभायात्रा

अनूपशहर: अनूपशहर के मोहल्ला केदारशाह में पहले खाटू श्याम मंदिर की स्थापना हुई।नवीन मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंचे।

सुबह को खाटू श्याम मंदिर समिति की ओर से पालकी शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया। यह पालकी शोभायात्रा अनूपशहर के मोहल्ला केदारशाह स्थित नवीन खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर इमली बाजार से मुख्य बाजार होते हुए खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त

हुई। इस शोभायात्रा में कस्बे के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान इस शोभायात्रा में महिलाएं खाटू श्याम के भजनों पर झूमती हुई नजर आई।

पालकी शोभायात्रा में कस्बे की महिलाओं द्वारा बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा भी निकाली गई।खाटू श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष बब्बू गोयल ने बताया कि यह मंदिर उन्होंने अपनी मां की याद में बनवाया है।

उन्होंने बताया कि हमारी मां राममूर्ति देवी खाटू श्याम की परमभक्त थी एवं उनके द्वारा समय-समय पर बाबा खाटू श्याम के भजन करवाये जाते थे। अतः हमारे द्वारा मां की स्मृति में यह खाटू श्यामजी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कराई गयी है।


खाटू श्याम पालकी शोभा यात्रा व खाटू श्याम की निशान यात्रा की समाप्ति के पश्चात खाटू श्याम मंदिर समिति द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया।

भंडारे को प्राप्त करने के लिए कस्बे व आसपास क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह भी मौजूद रहे।