कावड़ तीर्थ यात्रियों को मिले तीर्थयात्रा बीमा : प्रमोद अग्रवाल

नई दिल्ली, 26 जून (। धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवम हरियाणा की सरकारों से मांग की है

कावड़ तीर्थ यात्रियों को मिले तीर्थयात्रा बीमा : प्रमोद अग्रवाल

नई दिल्ली, 26 जून (धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवम
हरियाणा की सरकारों से मांग की है कि दिल्ली एनसीआर से जाने वाले सभी कावड़ियों एवम दिल्ली के कावड़


यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हो एवम सभी कावड़ तीर्थ यात्रियों को ‘तीर्थ यात्रा बीमा’ सरकार की और से दिया जाए।
इसके लिए जल्द ही महासंघ के प्रतिनिधि मंडल तीनो सरकारो से मिलेंगे और अपना ज्ञापन देंगे। धर्मयात्रा महासंघ


की मीटिंग महासंघ के राष्ट्रीय कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी। धर्मयात्रा
महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि दिल्ली में 175 कावड़ कैम्प कावड़ियों की सहायता और सेवा


हेतु लगाए जाते है एवम लाखो की संख्या में कावड़ तीर्थ यात्री गोमुख, ऋषिकेश और हरिद्वार से जल लाते है। इस
वर्ष सभी कैम्प एक दूसरे से समन्वय रख सके इसके लिए धर्मयात्रा महासंघ सभी उचित व्यवस्था करेगा। धर्मयात्रा


महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश दीक्षित ने बताया कि 28 वर्ष पहले कावड़ यात्रियों की असुविधाओं को खत्म
करने के लिए ही सबसे पहले यमुना विहार कावड़ कैम्प से धर्मयात्रा महासंघ ने शुरुवात विश्व हिंदू परिषद के पूर्व


अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल ने की थी एवम आज पूरे भारत में सभी धार्मिक यात्रा अच्छे से हो,
तीर्थयात्रियों को सभी सरकारी सुविधाएं मिले और यात्राएं सुचारू रूप से हो यही धर्मयात्रा महासंघ के प्रमुख उद्देश्य


है। भारत की आत्मा तीर्थो में वास करती है तीर्थो का विकास ही भारत का विकास है। आज की बैठक में सभी
प्रमुख राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा एवम ओमप्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे।