मथुरा-वृंदावन के अन्नपूर्णा भवन में तीर्थ यात्रियों को मिलेगा निःशुल्क भोजन

मथुरा, 03 जून )। कान्हा की नगरी मथुरा-वृन्दावन आने वाले तीर्थ यात्रियों को जल्द ही निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

मथुरा-वृंदावन के अन्नपूर्णा भवन में तीर्थ यात्रियों को मिलेगा निःशुल्क भोजन

मथुरा, 03 जून ( कान्हा की नगरी मथुरा-वृन्दावन आने वाले तीर्थ यात्रियों को जल्द ही निःशुल्क भोजन
उपलब्ध कराया जाएगा।

राज्य सरकार इसके लिए मथुरा मार्ग पर जयपुर मंदिर के सामने दो मंजिला अन्नपूर्णा
भवन का निर्माण करवा रही है।


उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र और मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के
उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने कहा

कि राधाकृष्ण की लीला भूमि वृन्दावन में भगवान की भक्ति के लिए हजारों साधु-
संत यहां प्रवास करते हैं और हजारों श्रद्धालु रोज दर्शन के लिए आते हैं।


उन्होंने कहा, ‘‘इसे ध्यान में रखते हुए ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं को
सुबह-शाम नि:शुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

यह व्यवस्था अगले माह ‘मुड़िया पूनों’ मेले
से पहले शुरू होने की संभावना है।’’

उन्होंने बताया कि इस भोजनालय का संचालन ‘मंगलमय ट्रस्ट’ करेगा। उन्होंने
बताया कि इसके लिए करीब 4.66 करोड़ रुपये की लागत से अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया गया है।

ट्रस्ट के प्रतिनिधि मोहित व्यास ने बताया, ‘‘अन्नपूर्णा भवन’ में श्रद्धालुओं के लिए सुपाच्य और निःशुल्क भरपेट
भोजन की व्यवस्था होगी। यहां हर दिन करीब 5,000 लोग भोजन कर सकेंगे।’’