कोच कनिष्क के नेतृत्व में बच्चों ने दिखाया स्केटिंग में दम
बुलन्दशहर। जनपद के नगर जहांगीराबाद के नौ छोटे बच्चों ने मेरठ जाकर स्केटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दम दिखाया है। मेरठ के सिविल लाइन पावर हाउस में आयोजित एक प्रतियोगिता में नगर के नौ बच्चों ने भाग लिया और सबको अचंभित कर दिया।

बुलन्दशहर। जनपद के नगर जहांगीराबाद के नौ छोटे बच्चों ने मेरठ जाकर स्केटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दम दिखाया है। मेरठ के सिविल लाइन पावर हाउस में आयोजित एक प्रतियोगिता में नगर के नौ बच्चों ने भाग लिया और सबको अचंभित कर दिया।
निर्णायक मंडल में शामिल जजों को भी यह देखकर अचम्भा हुआ कि एक छोटे से कस्बे से आये बच्चों में कितनी प्रतिभा भरी हुई है।
बता दें कि नगर के कायस्थवाड़ा निवासी कनिष्क शर्मा छोटे बच्चों को निःशुल्क स्केंटिंग सिखा रहे हैं।
रविवार को कनिष्क अपने साथ जतिन जिंदल, ओम गोयल, देव कुमार, अंश गुप्ता, सार्थक गर्ग, भव्य अग्रवाल, कुशाग्र अग्रवाल, भव्य कुमार व कुणाल गोयल को मेरठ में आयोजित ऑफिस रोड रेस रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2022 में भाग दिलवाने के लिए ले गए थे।
यह प्रतियोगिता मेरठ डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बच्चों के हुनर को देखकर कार्यक्रम एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल शर्मा व करन गुप्ता ने सभी बच्चों की पीठ थपथपा कर हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर विजेता बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।