खारी बावली में खुला ठेका किया जएगा बंद

नई दिल्ली, 25 मार्च खारी बावली मंडी के खाटू श्याम मन्दिर वाली गली में खुले शराब के ठेके का स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों के अलावा श्याम मन्दिर में आने वाले भक्त भी पहले दिन से कड़ा विरोध करते रहे हैं

खारी बावली में खुला ठेका किया जएगा बंद

नई दिल्ली, 25 मार्च  खारी बावली मंडी के खाटू श्याम मन्दिर वाली गली में खुले शराब के ठेके का
स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों के अलावा श्याम मन्दिर में आने वाले भक्त भी पहले दिन से कड़ा विरोध करते
रहे हैं

और अब इसे बंद किया जाएगा। दिल्ली किराना कमेटी एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए
इसे बंद करने की मांग की थी।

किराना कमेटी ने बताया कि दिल्ली सरकार के मंत्री एवं स्थानीय विधायक इमरान
हुसैन से मुलाकात की पर दिल्ली सरकार की ओर से आज तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नही मिली है।

कमेटी से
जुड़े प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि मैने इस संदर्भ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता से हस्तक्षेप का निवेदन
किया और पूर्व मेयर हर्ष मल्होत्रा व्यापारियों के धरने में शामिल हुए।

उत्तरी निगम आयुक्त संजय गोयल एवं शहरी
क्षेत्र का उपायुक्त राजेश गोयल से भी सम्पर्क किया और अब तय हुआ है

कि शराब ठेका बंद किया जाएगा।