दिल्ली-एनसीआर रूट पर ट्रेन की कमी से परेशानी
नई दिल्ली, 26 फरवरी दिल्ली-एनसीआर रूट पर रेलगाड़ियों की संख्या में कोरोना पूर्व के मुकाबले खासी कमी है।
नई दिल्ली, 26 फरवरी दिल्ली-एनसीआर रूट पर रेलगाड़ियों की संख्या में कोरोना पूर्व के मुकाबले
खासी कमी है। जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानी हो रही है।
दैनिक यात्री मेट्रो व बसों का प्रयोग कर आवाजाही
कर रहे हैं। इससे समय और किराया दोनों अधिक लग रहा है।
कई रूट पर रात में ट्रेन नहीं है। जिससे आवाजाही
में परेशानी होती है। इस बारे में दैनिक यात्री संघों ने दिल्ली रेलवे अधिकारियों को शिकायत की है।
दैनिक यात्री संघों के मुताबिक, फिलहाल केवल 50 फीसदी पैसेजर ट्रेन चल रही हैं।
सभी मेल व एक्सप्रेस बनाकर
चलाई जा रही हैं। इनका किराया पहले से दोगुना है। ट्रेन की कमी से रोजाना ऑफिस व अन्य काम से एनसीआर
आने-जाने में दिक्कत होती है।
दैनिक यात्री संघ दिल्ली-रेवाड़ी रूट के महासचिव बालकृष्ण अमरसरिया के अनुसार,
रेवाड़ी रूट पर रात आठ बजे के बाद ट्रेन नहीं चलती। दिन में पांच-छह ट्रेन चलती हैं।
जबकि कोरोना से पूर्व इस
रूट पर एक दर्जन ट्रेन चलती थीं।