7 सीटर वैन में 14 बच्चे ठूंस रहे कॉन्वेंट स्कूलों में नौनिहालों की सुरक्षा से खिलवाड़
लखनऊ। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने निर्देश दिया है कि मनमानी करने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए सघन अभियान चलाने के आदेश हैं,
7 सीटर वैन में 14 बच्चे ठूंस रहे कॉन्वेंट स्कूलों में नौनिहालों की सुरक्षा से खिलवाड़
लखनऊ। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने निर्देश दिया है कि मनमानी करने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए सघन अभियान चलाने के आदेश हैं, लेकिन अभियान का कितना डर वाहन चालकों में है, ये तस्वीरें बयां कर रही हैं। हजरतगंज जैसे क्षेत्र में स्कूली वाहनों में बच्चों को ठूंसकर बिठाया जा रहा है। अनफिट और कंडम गाड़ियों से धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है। इसके बाद भी चेकिंग अभियान में जुटा प्रवर्तन दस्ता इनको पकड़ नहीं पा रहा है।
स्कूली वाहनों की मनमानी पर रोक लगा पाने में परिवहन विभाग का प्रवर्तन दस्ता नाकामयाब है। इसकी बानगी स्कूलों की छुट्टियों के समय देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में स्कूली वाहन ओवरलोडिंग कर रहे हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाते इन स्कूली वैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
स्कूली अभियान के बीच वाहन आरटीओ के फिटनेस सेंटर पहुंचने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह में करीब 65 ऐसे वाहनों को वापस किया गया है, जिनमें फिटनेस के अनुसार मानक पूरे नहीं थे। अधिकांश स्कूली वाहनों में फायर एक्सटिंग्यूसर नहीं थे। वहीं, फर्स्ट एड बॉक्स भी नदारद थे।
इनकी फिटनेस करने से आरआई प्रशांत कुमार और विष्णु कुमार ने मना कर दिया है। उनको चेतावनी देते हुए मानकों को पूरा करने के आदेश दिए हैं। साथ ही अगली बार बिना मानक आने पर फिटनेस रद करने की भी चेतावनी दी है।दूसरी ओर आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज के नेतृत्व में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को 45 वाहनों का चालान किया गया है।
पिछले चार दिनों में सवा सौ से ज्यादा स्कूली वाहनों का चालान किया जा चुका है। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि दस्तों को कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।