जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 62 प्रतिशत कनेक्शन-

सचिव पेयजल नितेश कुमार झा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में तेजी से कार्य हो रहा है। जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रगति में उत्तराखंड देश में छठवें स्थान पर है।

जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 62 प्रतिशत कनेक्शन-

सचिव पेयजल नितेश कुमार झा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में तेजी से कार्य हो रहा है।
जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रगति में उत्तराखंड देश में छठवें स्थान पर है।

जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों
और आंगनबाड़ी केन्द्रों को शत प्रतिशत कवर कर लिया गया है।

जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत राज्य के 62
प्रतिशत कनेक्शन दिये जा चुके हैं।

दिसम्बर 2023 तक इसे शत प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। नाबार्ड फंड
की 280 योजनाओं में से 244 पूर्ण हो चुकी है,

शेष 36 इस साल पूरी हो जायेगी। नमामि गंगे की 23 योजनाओं
में से 19 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 04 पर कार्य प्रगति पर है।

पिछले 05 वर्षों में मा. मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत
336 घोषणाओं में से 293 के शासनादेश हो चुके हैं। इसमें से 133 पूर्ण हो चुकी हैं जबकि 160 पर पर कार्य
प्रगति पर है।


बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधू, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, अपर सचिव नितिन भदौरिया, डॉ.
मेहरबान सिंह बिष्ट, उदयराज एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।