गली में शराब पीने से मना किया तो युवक को मारा चाकू

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (करोल बाग इलाके में एक युवक पर कुछ लड़कों ने शराब के नशे में चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया क्योंकि युवक ने गली में शराब पीने से मना किया था।

गली में शराब पीने से मना किया तो युवक को मारा चाकू

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (। करोल बाग इलाके में एक युवक पर कुछ लड़कों ने शराब के नशे में चाकू से
हमला कर उसे घायल कर दिया क्योंकि युवक ने गली में शराब पीने से मना किया था। घायल युवक को पास ही


के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार,
घायल युवक की पहचान 29 साल के राकेश के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने दूसरे गली के कुछ लड़कों को
शराब पीने और बदतमीजी करने से मना किया था, जिसके बाद कई लड़के इकट्ठा होकर उसके घर पर पहुंचे और


पहले तो उसकी पिटाई की फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में राकेश के एक हाथ पर गहरा
जख्म हो गया, जिससे ज्यादा खून बहने लगा उसे फिर लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में ले जाया गया,

जहां उसकी हालत
खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस मामले में प्रसाद नगर थाना की पुलिस टीम मुकदमा दर्ज करके आगे की
कार्रवाई कर रही है।

क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत वहां से उठाए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले
की छानबीन कर रही है।