संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर एसडीएम अनूपशहर ने की तहसील टास्क फ़ोर्स की मीटिंग
अनुपशहर: अनूपशहर स्थित तहसील कार्यालय में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें साफ-सफाई और जलभराव का निदान, झाड़ियों की कटाई का काम शुरू करने के निर्देश दिए।
अनुपशहर: अनूपशहर स्थित तहसील कार्यालय में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसमें साफ-सफाई और जलभराव का निदान, झाड़ियों की कटाई का काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए सभी विभागों के अधिकारी जागरूकता अभियान चलाएं। एसडीएम अनूपशहर वीके गुप्ता ने बताया कि संचारी रोग
नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलेगा। उन्होंने मीटिंग में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में नालियों की साफ-सफाई, जलभराव का
निदान, झाड़ियों की कटाई पूरी कराएं,जल निकासी, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए।स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से संचारी रोगों के विषय में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों से कहा कि
संचारी रोगों, पर्यावरणीय एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को बताया जाए। संचारी रोग से किस प्रकार बचा जा सकता है।इससे बचाव के लिए क्या उपाय हो सकते हैं इसके बारे में शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक गांव के सरकारी स्कूलों में
जाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बताना है।उन्होंने मीटिंग में उपस्थित कार्यवाहक सीडीपीओ अफसाना बेगम को निर्देशित करते हुए कहा कि दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों तथा विभिन्न रोगों
के लक्षण युक्त लोगों को चिह्नित करने को कहा।इस दौरान खंड विकास अधिकारी मोकम सिंह, एडीओ कृपाल सिंह, सीएचसी प्रभारी अनूपशहर पी के मिश्रा, शिक्षा विभाग की ओर से भूपेंद्र सिंह व अनिल कुमार, कार्यवाहक सीडीपीओ अफसाना बेगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।