मुंबई में एक रिश्तेदार ने की गर्भवती महिला की हत्या
मुंबई, । मुंबई के कुर्ला इलाके में 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक गर्भवती महिला की उसके आवास पर कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।
मुंबई, । मुंबई के कुर्ला इलाके में 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक गर्भवती महिला की उसके
आवास पर कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कोमल संजय सोनकर (20) बुधवार दोपहर अपने घर में मृत मिलीं।
वह आठ महीने
गर्भवती थीं और गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अर्जुन सोनकर, कोमल के पति संजय का रिश्तेदार है और पिछले कुछ
महीनों से उनके साथ रह रहा था। हत्या करने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की
धारा 302 और 316 के तहत मामला दर्ज किया है।