महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मनप्रीत कौर ने किया डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान
वृन्दावन।मोतीझील क्षेत्र स्थित श्री घीसासंत महामण्डल आश्रम में सम्पन्न हुए अभिनंदन समारोह में प्रख्यात साहित्यकार, आध्यात्मविद व समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,एडवोकेट का उनके द्वारा की गई आध्यामिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।
संकट मोचन सेना (पंजाब प्रान्त) महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मनप्रीत कौर ने किया डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान
वृन्दावन।मोतीझील क्षेत्र स्थित श्री घीसासंत महामण्डल आश्रम में सम्पन्न हुए अभिनंदन समारोह में प्रख्यात साहित्यकार, आध्यात्मविद व समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,एडवोकेट का उनके द्वारा की गई आध्यामिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।उन्हें यह सम्मान पूज्य धर्म सम्राट स्वामी ज्ञान दास महाराज (अयोध्या) की प्रमुख शिष्या एवं संकट मोचन सेना (पंजाब प्रान्त) महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मनप्रीत कौर (लुधियाना) ने ठाकुरजी का चित्रपट, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर दिया।
इस अवसर पर प्रख्यात चित्रकार द्वारिका आनंद, ब्रज भूमि कल्याण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, श्रीराधा दामोदर मंदिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी, प्रख्यात भागवताचार्य श्रीहरि सुरेशाचार्य महाराज, काशी विद्वत परिषद के कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज, आचार्य मनोज शास्त्री, आचार्य अंशुल पाराशर, ज्योतिषाचार्य लक्ष्मी नारायण शर्मा, डॉ. राधाकांत शर्मा, नारद भक्ति आश्रम के अध्यक्ष विमल चैतन्य महाराज, संत देवदत्त बाबा महाराज,
संत सेवानंद ब्रह्मचारी, आचार्य शिव कृष्ण महाराज, आचार्य भूपेंद्र महाराज, गौरव कृष्ण उपाध्याय, दीपक मिश्रा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।