तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को मारी टक्कर
नजीबाबाद : नगर के भारत टॉकीज फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रही एक कार ने दो बाइक को एक-एक कर टक्कर मार दी जिसमें पहले एक बाइक को टक्कर मारते हुए आगे भागी तभी दूसरी बाइक उसके सामने आ गई जिसमें पहले बाइक सवार के गंभीर चोट आई है जिसको नगर के सेंड मैरिज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
आज का मुद्दा नजीबाबाद तहसील प्रभारी : नसीम उस्मानी
नजीबाबाद : नगर के भारत टॉकीज फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रही एक कार ने दो बाइक को एक-एक कर टक्कर मार दी जिसमें पहले एक बाइक को टक्कर मारते हुए
आगे भागी तभी दूसरी बाइक उसके सामने आ गई जिसमें पहले बाइक सवार के गंभीर चोट आई है जिसको नगर के सेंड मैरिज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।तो वही दूसरी बाइक सवार मौहल्ला मकबरा के निवासी हैं जो गैस सिलेंडर लेने जा रहा था तभी पीछे
से टक्कर मार कर आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनके चोट आई और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी और गाड़ी चालक को कब्जे में लिया और गाड़ी को मंडी समिति में खड़ा कर दिया गया।
घायल व्यक्ति का नाम कमेंदर किरतपुर क्षेत्र के गाजीपुर का रहने वाला है।तुम ही गाड़ी चालक कोटद्वार का रहने वाला जिसका
रोहित पुत्र वीरेंद्र कुमार बताया गाय है मौके पर खड़े लोगों ने बताया कि वह नशे में था देखना यह है कि पुलिस उस पर क्या कार्यवाही करती है।