नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन

दादरी, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय के पत्र सं0-3069 /एसएलएसए-विविध/2023(ऋ/सरन) दिनांक 23 सितम्बर, 2023 व उपजिलाधिकारी महोदय दादरी कार्यालय

नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन

दादरी, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय के पत्र सं0-3069 /एसएलएसए-विविध/2023(ऋ/सरन) दिनांक 23 सितम्बर, 2023 व उपजिलाधिकारी महोदय दादरी कार्यालय के पत्र सं0-4167/रा0लि0-दादरी/2023 दिनांक 30.09.2023 के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 05.10.2023 को स्वच्छता पखवाडा

रैली के सम्बन्ध में दादरी कोतवाली जी.टी. रोड से मिहिर भोज डिग्री कालेज दादरी तक दिनांक 05.10.2023 प्रातः 10ः00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें श्री ओमप्रकाश पासवान, तहसीलदार, दादरी, श्रीमती दीपिक शुक्ला, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, दादरी व

श्रीमती गीता पंडित, अध्यक्षा, नगर पालिका परिषद, दादरी व श्री कृष्ण कुमार शर्मा, श्री हरिश रावल, श्री सुमित भारती व श्री आदेश भाटी वार्ड के सभासद एवं मिहिर भोज बालिका इण्टर कालेज, दादरी की छात्राए तथा वैदिक कन्या इण्टर कालेज, दादरी की छात्राए समस्त पालिका कार्यालय स्टाफ और 50 सफाई मित्र व मै0 आर्यन एन्वायरो टेक प्रा0लि0 के 20 कर्मचारी उपस्थित रहें।