नगरपालिका के ठेकेदार हुए मनमर्जी के मालिक प्रशासन का ना कोई डर
जहरीले मच्छर भरे हुए पानी में पनप रहे है।अगर जल्दी ही नगरपालिका अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन अध्यक्ष ने कोई कदम नही उठाया गया तो कॉलोनीवासि जिलाधिकारी महोदया और मुख्यमंत्री को देगी ज्ञापन

नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 24 जाट कालोनी में ठेकेदार जितेंद्र और सन्नी और नगरपालिका अधिकारियों की मिली भगत से कॉलोनीवाशी धूल और गंदगी और बीमारी से जूझ रहे ओर घर में घुट घुट कर जीने को विवश है,
कोरोना जैसे महामारी में भी पिछले 1 महीने से वार्ड 24 की खंडांचा भी उखाड़कर ले गए ठेकेदार, बस कुछ मिट्टी डालकर 20 दिनों से फरार है, ना उठाते है किसी का भी फोन, आचार संहिता से पहले के हुए टेंडर का नहीं हो रहा कार्य,सड़क का टेंडर पास हुए 5 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है।
टेंडर की कार्य करने की अवधि से ज्यादा समय हो गया है और नही हुआ कोई भी कार्य। मंहगाई का बनाते हैं बहाना पूरी सड़क पर पानी, गंदगी गड्ढे होने से बच्चे बुजुर्ग हुए घरों में कैद। और रोज मरा बीमारी से जूझ रहे स्कूल वैन तक नही आती अब कॉलोनी में।
जहरीले मच्छर भरे हुए पानी में पनप रहे है।अगर जल्दी ही
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन अध्यक्ष ने कोई कदम नही उठाया गया तो कॉलोनीवासि जिलाधिकारी महोदया और मुख्यमंत्री को देगी ज्ञापन,
नगर पालिका के ठेकेदारों के विरुद्ध प्रदर्शन क्योंकि कॉलोनी में ज्यादातर पुरुष करते है बाहर सरकारी और प्राइवेट नौकरी।जागो शामली प्रशासन जागो