फरियादी के साथ बसलूकी करने की खबर बनाना पत्रकार को पड़ा महंगा
मुजफ्फरपुर― मोतीपुर सीओ ने पत्रकार के साथ किया मारपीट, एडीएम के मौजुदगी में मारपीट, डेन न्यूज़ के संवाददाता शशिभूषण प्रसाद के साथ मारपीट
मुजफ्फरपुर(बिहार) :― जिले के मोतीपुर में बुधवार के दिन राजस्व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मनोहत्रा के निर्देश पर एडीएम आपदा मुजफ्फरपुर अजय कुमार के सामने मोतीपुर के सेनुआरी गंज सिंह निवासी विनोद यादव अपनी फरियाद सुना रहे थे कि बगैर बिक्री किये 75 डी० जमीन फर्जी तरीके से दाखिल खारिज कर दिए जाने की शिकायत लेकर पहुचें थे।
जहां एडीएम साहेब शिकायत सुन रहे थे। इसी बीच अंचलाधिकारी आग बबूला होते हुए उसका कॉलर पकड़कर बाहर ला रहे थे कि डेन न्यूज़ के पत्रकार शशि भूषण प्रसाद अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किए की इसी बीच सीओ अरविंद कुमार अजित आग बबूला हो गए।
वे पत्रकार शशि भूषण प्रसाद का मोबाइल छीनकर अपने सीआई अशिवनी कुमार एवं अंचल अमीन राजकिशोर प्रसाद के साथ मिलकर पत्रकार के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट की कुछ तस्वीरे कैमरें में आ गई। शोरगुल सुनकर बीडीओ प्रशांत कुमार अपने कार्यालय से बाहर आएं। बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
सीओ ने पहले पत्रकार को पीटा, फिर पुलिस बुलाई।
पत्रकार को पीटने के बाद सीओ ने पुलिस को बुलाकर उक्त पत्रकार को फर्जी पत्रकार बताकर जेल भेज देने की धमकी दिये। घटना की खबर फैलते ही पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गई। सभी अखबार एवं प्रिंट मीडिया के रिपोर्टर लोग आनन फानन में घटनास्थल पर पहुचें। निरीक्षण के बाद धीरे से अपने गाड़ी में बैठकर जा रहे एडीएम को रोकते हुए सीओ पर कार्यवाई करने की मांग करते हुए आक्रोश जाहिर किया।
दर्जनो से अधिक गलत तरीके हो चुका है दाखिल खारिज
मोतीपुर अंचल में अबतक दर्जनो से अधिक लोगो का फर्जी तरीके से दाखिल खारिज किया जा चुका हैं। जिसपे स्थानीय प्रखंड प्रमुख मालती देवी एवं स्थानीय बीजेपी विधायक डॉ. अरुण सिंह कई बार स्पष्टीकरण मांग चुके हैं। लेकिन अबतक कोई जबाब नही मिल पाई हैं। पत्रकार के साथ हुई मारपीट पर प्रखंड प्रमुख मालती देवी ने स्थानीय विधायक से मामले को विधानसभा में उठाकर उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी सीओ पे कारवाई करने की मांग की हैं