पानी के बहाव में बह कर सायफन में जा फसे पशु

शेरकोट : क्षेत्र अंतर्गत रामगंगा नदी के पुल से लगभग 200 मीटर पहले नेशनल हाईवे पर पानी की निकासी के लिए आर पार तक बड़े-बड़े पुलिया के सायफन लगाए गए हैं

पानी के बहाव में बह कर सायफन में जा फसे पशु

आज का मुद्दा संवाददाता, शरीफ मलिक

शेरकोट : क्षेत्र अंतर्गत रामगंगा नदी के पुल से लगभग 200 मीटर पहले नेशनल हाईवे पर पानी की निकासी के लिए आर पार तक बड़े-बड़े पुलिया के सायफन लगाए गए हैं

जिसमें पानी का तेज बहाव होने के कारण वहां पर थोड़ी दूरी पर खेत में काम कर रहे खेम सिंह पुत्र परवीन सिंह निवासी भूतपुरी के चर रहे चार पशु पानी के बहाव में बहकर सायफन में जा फंसे खेम सिंह ने देखकर शोर मचाया तो चरण सिंह महावीर सिंह विपिन

सिंह आदि सब किसान दौड़ पड़े बमुश्किल 2 पशुओं को बचाया गया और 2 भैंसे  पानी के बहाव से सायफन में फंसकर खत्म हो गए किसानो ने बताया की भैंसों की कीमत लगभग 1 लाख से भी ऊपर होगी वही किसानों का कहना है कि कुछ मछुआरे यहां पुलिया के

गोले के मुंह पर जाल भी बांध कर चले जाते हैं जिस कारण भी पशुओं को निकलने का मार्ग नहीं मिला और इसमें फसकर वह काल के गाल में समा गए ।

मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जानकारी  ली व किसान को ढांढस बंधाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर मोजूद थी।