पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर पांच लाख की कीमत का गांजा किया बरामद

-एसपी धवल जायसवाल के अभियान को मिली बड़ी सफलता चित्रकूट, 14 फरवरी पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चित्रकूट, 14 फरवरी  पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को
दृष्टिगत जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत सोमवार को बांदा-प्रयागराज राष्ट्रीय
राजमार्ग में मऊ थाना क्षेत्र के चन्दई मोड से एक अभियुक्त को दबोच कर उसके कब्जे से पांच किलो सौ ग्राम
गांजा बरामद किया है। जिसकी अन्तर्राष्टीय बाजार मे कीमत करीब पांच लाख 10 हजार से अधिक है।


सोमवार को पुलिस अधीक्षक धवल जाससवाल ने प्रेस वार्ता में गांजा तस्कर की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए
बताया कि अपराधियों के खिलाफ जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र राय के
पर्येवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मऊ आनन्द कुमार सिंह तथा उनकी
टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान मऊ थाना क्षेत्र में बांदा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चन्दई मोड से
अभियुक्त फूल सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी गढ़वा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया है।

जिसके
कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अवैध गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0स0
52/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

एसपी ने बताया कि बरामदशुदा गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय
बाजार में कीमत 05 लाख 10 हजार रुपये है।

बताया कि अभियुक्त फूल सिंह को गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक मऊ आनन्द कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी राजबहादुर यादव,आरक्षी अंकित सिंह,महिला आरक्षी प्रियंका
तिवारी और आरक्षी काजल सिंह आदि शामिल रहीं।