प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बीयर बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 02 जून । ग्रेनो वेस्ट स्थित एक दुकान पर प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बीयर की कैन बेचने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है।
ग्रेटर नोएडा, ग्रेनो वेस्ट स्थित एक दुकान पर प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बीयर की
कैन बेचने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग के निरीक्षक ने छापेमारी के
दौरान सेल्समैन को रंगे हाथ पकड़ा। इसके लिए आबकारी विभाग का एक सिपाही खुद ग्राहक बनकर
दुकान पर बीयर खरीदने पहुंचा था। इस बीच सेल्समैन द्वारा बीयर की कैन पर प्रिंट रेट से 10 रुपये
अधिक वसूले गए।
आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट में एक बीयर की दुकान पर प्रिंट रेट से
अधिक पैसे वसूलने की शिकायत मिली थी। इस सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम
ग्रेनो वेस्ट स्थित राइज चौक के समीप स्थित बीयर की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान आबकारी
विभाग के एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा गया। सिपाही ने सेल्समैन से बीयर की कैन मांगी। इस
बीच सेल्समैन ने 130 की कैन दी, जबकि प्रिंट रेट 120 था। इस बीच आरोपी सेल्समैन ओमवीर यादव
को गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी निरीक्षक द्वारा आरोपी सेल्समैन के खिलाफ बिसरख कोतवाली
में मुकदमा दर्ज करवाया है।