जनपद फ़िरोज़ाबाद में 24 घन्टे बिक रही शराब बंद दरवाजों के पीछे से धड़ल्ले से खुलेआम 24 घन्टे परोसी जा रही शराब

जनपद फिरोजाबाद में एक तरफ जहां नशा मुक्ति अभियान चलाए जाते हैं शासन प्रशासन बड़ी-बड़ी बातें करता है लेकिन अगर बात करें फिरोजाबाद की तो फिरोजाबाद में 24 घंटे शराब बेची जा रही वहीं आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में सोया है

जनपद फ़िरोज़ाबाद में 24 घन्टे बिक रही शराब बंद दरवाजों के पीछे से धड़ल्ले से खुलेआम 24 घन्टे परोसी जा रही शराब

बंद दरवाजों के पीछे से धड़ल्ले से खुलेआम 24 घन्टे परोसी जा रही शराब।

कोटला चुंगी चौराहे पर स्थित देशी शराब के ठेके से सुबह 6 बजे से धड़ल्ले से बिकती शराब।

उक्त चौराहे के आसपास दर्जनों मन्दिर एवं दर्जनों शिक्षण संस्थान।

कोटला चुंगी चौराहा बना नशेड़ियों का अड्डा, हर समय नशेबाजों का रहता जमावड़ा।

मन्दिर, स्कूल, व गर्ल्स कॉलेज में आने जाने वालों को होती खासी दिक्कतें।

कई बार आबकारी विभाग में मिलाएं गए फोन, लेकिन नो रेस्पॉन्स।

एक तरफ जहाँ चलाये जाते है नशामुक्ति अभियान, वहीं 24 घन्टे बिकती शराब खोल रही अभियानों की पोल।

आख़िर कब होगी कार्यवाही? कब चलेगा प्रशाशन का डंडा, मामला थाना उत्तर क्षेत्र कोटला चुंगी का।

रिपोर्ट-जिला प्रमुख देवाशीष शर्मा व क्राइम ब्यूरो मयंक शर्मा की कलम से

फ़िरोज़ाबाद:- जनपद फिरोजाबाद में एक तरफ जहां नशा मुक्ति अभियान चलाए जाते हैं शासन प्रशासन बड़ी-बड़ी बातें करता है लेकिन अगर बात करें फिरोजाबाद की तो फिरोजाबाद में 24 घंटे शराब बेची जा रही

वहीं आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में सोया है जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न हिस्सों में आलम यही है जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र कोटला चुंगी चौराहे पर स्थित देसी शराब के ठेके से धड़ल्ले से 24 घंटे शराब बेची जा रही है वही आपको यह भी

बता दें कि इस ठेके के आसपास एक दर्जन से ज्यादा मंदिर व स्कूल-कॉलेज हैं लेकिन उसके बावजूद धड़ल्ले से शराब परोसी जा रही है शासन और प्रशासन मूकदर्शक बना तमाशबीन बना हुआ है इस चौराहे के आसपास नशेड़ीयों का जमावड़ा रहता है आपको

यह भी बता दें कि चौराहे पर देसी शराब, अंग्रेजी शराब, भांग का ठेका सहित बीयर का ठेका भी स्थित है तथा यहां से निकलने वाले श्रद्धालु एवं छात्र छात्राओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

दैनिक समाचार पत्र आज का मुद्दा की पड़ताल में यह इकलौता ऐसा ठेका नहीं है जहां से 24 घंटे शराब परोसी जा रही है ऐसा ही आलम नगला बरी स्थित ठेके का है

यही आलम जलेसर रोड चौराहे का है यही आलम बंबा चौराहे का है यही आलम रसूलपुर शहीद चौक के सामने का है जहां जाइएगा वहां 24 घंटे शराब पाइयेगा, यह सब केवल और केवल आबकारी विभाग के सुस्त रवैए का सबसे बड़ा उदाहरण है कई

बार आबकारी विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया गया लेकिन फोन नहीं उठा जिसके बाद आज का मुद्दा दैनिक समाचार पत्र के क्राइम ब्यूरो मयंक शर्मा आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचे तो वहां पर सीट खाली थी सीधे तौर पर ऑफिस में कोई बैठा नहीं था

एक तरफ जहां योगी जी यह आदेश दे चुके हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी टाइम से अपने दफ्तर बैठेंगे लेकिन अधिकारी और कर्मचारी 2 बजे तक अपने दफ्तर नहीं पहुंचे तो आप खुद समझ सकते हैं कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों का

भय भी आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं है तो फिर कैसे साहब इन 24 घंटे शराब परोसने वालों पर कार्यवाही होगी?

सबसे बड़ी बात इन चौराहों के आसपास पुलिस प्रशासन के जवान भी मौजूद रहते हैं लेकिन वह भी यह सब रोकने में नाकाम से दिखाई देते हैं क्योंकि कुछ दिन तक सख्ती रहती है लेकिन उसके बाद फिर वही रवैया अख्तियार किया जाता है सूत्रों की अगर

मानें तो इन 24 घंटे शराब विक्रेताओं पर कहीं ना कहीं किसी बड़े नेता का हाथ भी बताया जाता है अब ऐसे में कब और कैसे कार्यवाही होगी यह तो कहना फिलहाल मुश्किल है क्योंकि जनपद फिरोजाबाद के निगम क्षेत्र में अधिकांश ठेकों से 24 घंटे शराब

परोसने का काम जारी है आबकारी विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन मूकदर्शक बना तमाशबीन बना हुआ है और ऐसे में योगी

जी आखिरकार इन नशे के सौदागरों पर कब तक कार्यवाही होगी और यह व्यवस्था कब तक ठीक होगी यह तो बस आप ही बता सकते हैं।