बारात जाने से एक दिन पूर्व उठी अर्थी डम्पर की टक्कर से बाईक सवार की मौत

उज्जैन, 15 मई (। डम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सोमवार को उसकी बारात जाना थी।

बारात जाने से एक दिन पूर्व उठी अर्थी डम्पर की टक्कर से बाईक सवार की मौत

उज्जैन, 15 मई (। डम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सोमवार को उसकी बारात
जाना थी।

कंगन पहने युवक की रविवार को अर्थी उठी। पुलिस ने डम्पर चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर
लिया है।


बताया गया कि माकड़ोन निवासी युवक मिथुन पुत्र बद्रीलाल की सोमवार,16 मई को सारंगपुर बारात जाना थी।
मिथुन अपने रिश्तेदार कपेली निवासी राहुल के साथ उज्जैन के विराट नगर में रहने वाली अपनी भांजी निकिता को


मामेरे के कपड़े की रस्म करने आया था। निकिता का भी विवाह था। रस्म अदा करने के बाद जब मिथुन अपने
मित्र राहुल के साथ बाइक से लौट रहा था, तभी जवासिया रोड पेट्रोल पम्प के समीप सामने से आ रहे डम्पर ने


उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मिथुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और राहुल को
गंभीर रूप से घायल हो गया। राहुल को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रविवार को दूल्हा मिथुन अपनी अंतिम
यात्रा के लिए जब मित्रों, रिश्तेदारों,परिजनों के कंधे पर श्मशान के लिए निकला तो हर किसी की आंखों से आंसू
थे।