बिजली आपूर्ति बाधित होने से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया

गाजियाबाद, 07 जून । वसुंधरा सेक्टर-एक स्थित एलआईजी कॉलोनी में मंगलवार को आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सहित स्थानीय निवासियों ने भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बिजली आपूर्ति बाधित होने से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया

गाजियाबाद, 07 जून वसुंधरा सेक्टर-एक स्थित एलआईजी कॉलोनी में मंगलवार को आरडब्ल्यूए
पदाधिकारी सहित स्थानीय निवासियों ने भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर विद्युत निगम के


खिलाफ प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों का आरोप है कि विद्युत लाइन में बार-बार फॉल्ट होने से एक सप्ताह में तीन
बार तार टूट चुका है। विद्युत निगम द्वारा जर्जर तारों को मरम्मत कार्य के दौरान न बदलने से लोगों को परेशानी


का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल्द से जर्जर तार बदलने और आपूर्ति बेहतर करने की मांग की।
वसुंधरा सेक्टर-एक एलआईजी कॉलोनी में शहीद भगत सिंह पार्क के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। पिछले सात


दिनों में पांच बार बिजली लाइन में फॉल्ट हो चुका है। इस दौरान तीन बार तार टूटकर जमीन पर भी गिर चुका है।
इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है

कि विद्युत निगम अधिकारियों को जर्जर तार
सहित अन्य बिजली की समस्या की शिकायत की गई।

इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो सका है। ट्रांस
हिंडन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कॉलोनी के कई वर्षों पुराने बिजली तार जर्जर हो चुके हैं।


तारों में जगह-जगह पर जोड़ लगे हुए हैं। गर्मी में लोड बढ़ने पर तार टूटकर गिर जा रहे हैं जबकि पिछले दो साल
से लगातार तारों को बदलवाने की मांग की जा रही है।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर जल्द से जल्द
समाधान कराने की मांग की है।

प्रदर्शन करने वालों में जेपी सिंह, वाईपी जौहरी, श्रीदेवी पाल, अभय शुक्ला, राकेश,
रतनेश, उर्मिला, ऋचा, राजकुमारी, प्रीति, डॉली सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।