राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मोबाईल वैन द्वारा किया गया प्रचार-प्रसार

उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से जनसामान्य के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उक्त प्रचार वाहन जनपद गौतमबुद्वनगर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मोबाईल वैन द्वारा किया गया प्रचार-प्रसार

*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*

*राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मोबाईल वैन द्वारा किया गया प्रचार-प्रसार।*

*माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के क्रम में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तथा जनसामान्य के मध्य व्यापक स्तर पर प्रचार कराने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी श्री राजीव कुमार वत्स तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जयहिंद कुमार सिंह द्वारा रवाना किया गया।

उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से जनसामान्य के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उक्त प्रचार वाहन जनपद गौतमबुद्वनगर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। मोबाईल वैन राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार के लिए केनरा बैंक (लीड बैंक) के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। उक्त अवसर पर श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, श्री वी0के0 गुप्ता डिविजनल मैनेजर, श्री अरुण कुमार चीफ  मैनेजर, जिला अग्रणि कार्यालय से श्री स्वामी शरण उपस्थित रहेे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*