कर्नाटक में बस में आग लगने से आठ यात्री जिंदा जले
हैदराबाद, 03 जून । कर्नाटक में शुक्रवार को कलाबुर्गी के कमलापुर गांव में निजी बस और मिनी लॉरी की भिडंत के बाद बस में आग लगने से आठ यात्री जिंदा जल गए तथा 12 अन्य घायल हो गए।

हैदराबाद, 03 जूनकर्नाटक में शुक्रवार को कलाबुर्गी के कमलापुर गांव में निजी बस और मिनी लॉरी
की भिडंत के बाद बस में आग लगने से आठ यात्री जिंदा जल गए तथा 12 अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार
यह हादसा कलाबुर्गी में कमलापुरा के बाहरी इलाके बीदर-श्रीरंगपटना हाईवे पर हुआ।
हैदराबाद से गोवा जा रही बस
में चालक सहित 35 लोग सवार थे जिनमें से दो परिवारों के कुल 32 लोग भी सवार थे।
सभी पीड़ित हैदराबाद
निवासी हैं और घूमने गोवा जा रहे थे।
स्थानीय लोगों ने टक्कर के बाद खाई में गिरी बस के 12 यात्रियों को
स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया।