भाकियू क्रांति ने पंचायत के दौरान कहा प्राधिकरण की गलत नीतियों के कारण सफाई के ठेकेदार अपनी जिम्मेदारियां सही ढंग से नहीं निभा रहे
यूनियन ने गांव में विस्तार किया जिसमें पुष्पेंद्र यादव को युवा नोएडा महानगर अध्यक्ष की नियुक्ति करने के उपरांत युवाओं में खुशियों की लहर दौड़ गई और फूल मालाओं से गांव के युवाओं ने उनका स्वागत किया इस मौके पर उपस्थित रहे

ब्यूरो रिपोर्ट
*[गौतम बुद्ध नगर]* दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के नेतृत्व में गांव हजरत बाजितपुर में एक पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता महेंद्र यादव ने की इस मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष परविन्दर सिंह यादव ने कहा नोएडा प्राधिकरण की गलत नीतियों एवं प्राधिकरण के सफाई के ठेकेदार भी अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबर एवं सीवर चौक हैं साफ सफाई की कोई खास सुविधा गांव बाजितपुर में ग्रामीण वासियों को नहीं मिल रही है
मौके पर यूनियन ने गांव में विस्तार किया जिसमें पुष्पेंद्र यादव को युवा नोएडा महानगर अध्यक्ष की नियुक्ति करने के उपरांत युवाओं में खुशियों की लहर दौड़ गई और फूल मालाओं से गांव के युवाओं ने उनका स्वागत किया इस मौके पर उपस्थित रहे
परविंदर यादव प्रदेश अध्यक्ष, जय मुकदम प्रदेश प्रवक्ता,
सोनू यादव प्रदेश संगठन मंत्री, सौरभ मुखिया प्रदेश महासचिव, लोकेश पहलवान प्रदेश उपाध्यक्ष, मोनू यादव सचिन पंडित रतन यादव
महेंद्र यादव उमेश यादव मुखिया सुभाष यादव जिले यादव अजित यादव शेरपाल यादव मलक मुखिया, कमल यादव , रितेश यादव, आदित्य यादव, प्रमोद यादव दुबे