Dating appपर हैं तो हो जाइए सावधान

समलैंगिक संबंध बनाने का लालच देकर लूटपाट करने वाले गिरोह का उत्तर पूर्वी दिल्ली की गोकलपुरी थाना पुलिस की टीम ने भंडाफोड़ करते हुए

Dating appपर हैं तो हो जाइए सावधान

समलैंगिक संबंध बनाने का लालच देकर लूटपाट

New delhi :-  समलैंगिक संबंध बनाने का लालच देकर लूटपाट करने वाले गिरोहका उत्तर पूर्वी दिल्ली की गोकलपुरी थाना पुलिस की टीम ने भंडाफोड़ करते हुए गे कम्युनिटी के 6आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


उत्तर पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भरत उर्फ़रोहित, आकाश, रितेश पाल, अर्जुन, नितिन और सूरज के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारियों नेबताया की एक युवक ने गोकलपुरी थाने में दी गई शिकायत में बताया था कि टिंडर डेटिंग ऐप परवह रोहित नाम के युवक के संपर्क में आया। रोहित न्यू से गे रिलेशनशिप की पेशकश की। वह तैयारहो गया। आरोपी ने उसे गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया।

जब वह मेट्रो स्टेशन पास पहुंचा तोरोहित उसका इंतजार कर रहा था। रोहित उसे मंडोली जेल के पास स्थित चौहान हाउस ले गया।पीड़ित की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के लिए एक विशेष टीम का गठनकिया गया। इस टीम ने डेटिं ऐप, आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल को खंगाला। जिससे सभी6 आरोपियों की पहचान हो गई और उन्हें अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।


आरोपियों के बैंक के अकाउंट को सीज कर दिया गया है। जिसमें लूटा गया 193000 जमा है।आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह समलैंगिक मानसिकता के पीड़ितों को लुभाकर उसकीअश्लील तस्वीर और वीडियो बना लेते हैं। उसके बाद उसे तस्वीर और वीडियो को वायरल करने काधमकी देकर पीड़ित के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते है।

बहरहाल पुलिस आरोपियों सेपूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों को अपना शिकारबनाया है।