मथुरा में हिन्दी साहित्य संगम (पंजी.) फरीदाबाद का 37 वां वार्षिक अधिवेशन व हिन्दी साहित्य महोत्सव 13 सितंबर को
"हिन्दी साहित्य महोत्सव 2024" दिनांक 13 सितंबर को प्रातः 10 बजे से अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
मथुरा में हिन्दी साहित्य संगम (पंजी.) फरीदाबाद का 37 वां वार्षिक अधिवेशन व हिन्दी साहित्य महोत्सव 13 सितंबर को
मथुरा।गोविंद नगर, एफ-624 स्थित कांती नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) धर्मशाला में हिन्दी साहित्य संगम (पंजी.) फरीदाबाद के 37 वें वार्षिक अधिवेशन के उपलक्ष्य में "हिन्दी साहित्य महोत्सव 2024" दिनांक 13 सितंबर को प्रातः 10 बजे से अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए हिन्दी साहित्य संगम (पंजी.) फरीदाबाद के संस्थापक व राष्ट्रीय लोकप्रिय कवि डॉ. सी. एम. गुप्ता "अटल" ने बताया कि प्रख्यात कवि प्रेम किशोर "पटाखा" (अलीगढ़) की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत साहित्यकार सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आदि के आयोजन होंगे।जिसमें देश विदेश के दो दर्जन से अधिक कवि भाग लेंगे।
उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बल्देव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश, एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि विश्व हिन्दू परिषद् , मथुरा के महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल होंगे।
महोत्सव के प्रभारी सुरेश चंद्र गुप्ता ने सभी से इस साहित्य उत्सव में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।