भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण की तैयारियाँ पूर्णता की ओर

उज्जैन,। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में 14 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के पूर्व दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए

भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण की तैयारियाँ पूर्णता की ओर

उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में 14
जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के पूर्व दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए तैयारियों को अंतिम


रूप दिया जा रहा है।
मंदिर प्रबंध समिति सूत्रों ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि श्रावण मास की तैयारियों के मद्देनज़र गर्भगृह की रजत


मंडित दीवारों, रूद्र यंत्र, चॉदी द्वार व सभा मण्‍डप के चॉदी द्वार की सफाई का कार्य पूर्णता की ओर है। इसके
चलते गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रातः 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक बंद रहेगा।


उन्होंने बताया कि मंदिर में कल 12 जुलाई तक मंदिर के सभा मण्‍डप के चॉदी द्वार की सफाई एवं पॉ‍लिश के
कार्य के चलते दर्शनार्थी नंदी मण्‍डपम् के पीछे गणपति मण्‍डपम् के बैरिकेडस से भगवान के दर्शन पूर्ववत कर


सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रति मंगलवार से शुक्रवार तक भीड की स्थिति को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिये
दोपहर 01 से 04 बजे तक गर्भगृह में निशुल्‍क प्रवेश दिया जा रहा है।