भरतपुर आरक्षण की मांग को लेकर चौथे दिन भी रहा आंदोलन जारी

भरतपुर, 15 जून राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य एवं मौर्य समाज के लोगों का आंदोलन जारी रहने से आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर यातायात आज चौथे दिन भी बाधित रहा।

भरतपुर आरक्षण की मांग को लेकर चौथे दिन भी रहा आंदोलन जारी

भरतपुर, 15 जून ( राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य एवं मौर्य


समाज के लोगों का आंदोलन जारी रहने से आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर यातायात आज चौथे
दिन भी बाधित रहा।


राष्ट्रीय राजमार्ग के चार दिन से लगातर ठप्प रहने से आगरा-जयपुर के बीच सड़क मार्ग की यातायात व्यवस्था
प्रभावित हो गई है।

भरतपुर के अरौदा गांव पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर महापड़ाव डाले बैठे आंदोलनकारियों की वजह
से इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारों की संख्या में ट्रकों के पहिये थमे हुए है

जो जाम के खुलने का इंतजार कर रहे
है।


यात्रियों की परेशानियों के मद्देनजर भरतपुर से जयपुर जाने वाले यात्री वाहनों को परिवर्तित मार्गो से निकाला जा
रहा है जिससे लोगों को अतिरिक्त सफर एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच आन्दोलन के
मद्देनजर भरतपुर जिले के चार तहसील क्षेत्रो नदबई, वैर

, भुसावर तथा उच्चैन में नेटवन्दी को 16 जून पूर्वाह्न
ग्यारह बजे तक बढ़ा दिया गया है।


उधर आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर संघर्ष समिति और राज्य सरकार के अधिकृत प्रतिनिधि पर्यटन मंत्री
विश्वेन्द्र सिंह एवं सम्भागीय आयुक्त के बीच वार्ता को लेकर पिछले दो दिनों से अभी तक तय नहीं होने से दोनों


के बीच वार्ता नहीं हो पाई हैं। उल्लेखनीय है कि बारह प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर ये लोग गत 12 जून
को इस राजमार्ग पर प्रदर्शन शुरु कर दिया था, जिससे यह मार्ग ठप्प हो गया।