महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

मेरठ, 12 सितंबर । महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में सोमवार को समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

मेरठ, 12 सितंबर । महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में सोमवार को समाजवादी
युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट में घुसने

को लेकर कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। बाद में प्रशासनिक अधिकारी को सपा
कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।


समाजवादी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप कसाना के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को
कमिश्नरी पार्क पर इकट्ठा हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए उन्होंने कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला।


कलक्ट्रेट में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घुसने से रोक दिया तो उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की हुई।
बाद में पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी को बुलवा कर कार्यकर्ताओं से ज्ञापन दिलवाया।


सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से देश बेजार हो चुका है। भाजपा सरकारों की
गलत नीतियों की वजह से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। समाज का प्रत्येक वर्ग


जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हो गया है। समाजवादी पार्टी इसका लगातार विरोध करती रहेगी।
किसानों की खेती को आवारा पशु खा रहे हैं। किसानों के नलकूपों पर जबरदस्ती मीटर लगाए जा रहे


हैं। पहले ही किसानों से दोगुना बिल वसूला जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में हर्षवर्धन त्यागी, रॉकी


ब्राह्मण, बब्बू पंडित, नेहा गौड़, सोनू, प्रशांत कसाना, विभु यादव, तरुण राजपूत, हैप्पी लखवाया, ईशु
इत्याादि उपस्थित रहे।