तीन दिन की यात्रा पर वियतनाम पहुंचे राजनाथ

नई दिल्ली, )। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वियतनाम की तीन दिन की यात्रा पर मंगलवार को हनोई पहुंचे।

तीन दिन की यात्रा पर वियतनाम पहुंचे राजनाथ

नई दिल्ली, । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वियतनाम की तीन दिन की यात्रा पर मंगलवार को हनोई
पहुंचे। हनोई पहुंचने पर वियतनाम में भारत के राजदूत प्रणय वर्मा और वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के


वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर श्री सिंह का स्वागत किया।


हनोई रवाना होने से पहले श्री सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि वह वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वान ग्यिांग
के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं।

वियतनाम के रक्षा मंत्री के साथ बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में
सहयोग बढाने के बारे में बातचीत होगी।


श्री सिंह ने कहा कि वह वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक और प्रधानमंत्री फाम मिन चिन से मिलने के
लिए भी उत्सुक हैं।


उन्होंने कहा कि भारत और वियतनाम के बीच व्यापक सामरिक साझेदारी है और रक्षा क्षेत्र में सहयोग इस
साझेदारी का महत्वपूर्ण स्तंभ है।

वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट नीति तथा हिन्द प्रशांत विजन में महत्वपूर्ण
साझीदार है।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रक्षा संंबंधों को और अधिक मजबूती
मिलेगी।