उप्र : सड़क हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत
मुजफ्फरनगर, 12 सितंबर शामली जिले के मेरठ-करनाल राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी।
मुजफ्फरनगर, 12 सितंबर। शामली जिले के मेरठ-करनाल राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा
रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस ने
सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार को झिंझाना थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव के पास हुआ। मृतकों की
पहचान इंतजार (45), उनकी पत्नी सईदा (40) और उनकी आठ साल की बेटी के रूप में हुई है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य एक
शादी समारोह में शामिल होने के लिए गंगोह (सहारनपुर) से शामली जिले के नगला राय गांव जा रहे
थे। मेरठ-करनाल राजमार्ग पर ये लोग तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक ट्रक
छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी
तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।