महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव के अवसर पर नगर में निकाली गई बड़े हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा
स्योहारा : नगर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महा ऋषि वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव के अवसर पर बड़ी धूमधाम से मनमोहक झांकियां व बैंड बाजों के साथ रिमझिम बरसात मैं निकाली गई तीन दिन से लगातार हो रही बरसात भी युवाओ का साहस कम नही कर सकी।
स्योहारा : नगर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महा ऋषि वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव के अवसर पर बड़ी धूमधाम से मनमोहक झांकियां व बैंड बाजों के साथ
रिमझिम बरसात मैं निकाली गई तीन दिन से लगातार हो रही बरसात भी युवाओ का साहस कम नही कर सकी।
महाऋषि वाल्मीकि की शोभायात्रा बाल्मीकि बस्ती शिवमंदिर से प्रारंभ होकर मोहल्ला जोशीयान बसंतगढ़
, रियासत तलाई, ठाकुर मंदिर, सब्जी मंडी, शिवाजी मार्केट शिवमंदिर, जुम्मरात का बाजार, थाना चौराहा,
स्टेशन रोड, हाजी इलियास पेट्रोल पंप, आरएसपी रोड होते हुए बाल्मिकी बस्ती में समाप्त हुई शोभायात्रा में बाल्मीकि,लवकुश,माँ काली राधा कृष्ण, राम सीता
लक्ष्मण, मनमोहक झांकियों मे शामिल अखाड़ा शोभायात्रा की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे थे।बैंड बाजे व डीजे की थाप पर निकल रही भक्तिमय धुने वातावरण को भक्तिमय बनाये हुए थी। बरसात के बीच नाचते गाते चल रहे
युवाओ का साहस कम नहीं दिखाई दे रहा था ।
आयोजक, अध्यक्ष, कमेटी सदस्य आदि। पुलिस बल के साथ स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी
, कस्बा क्राइम इंस्पेक्टर बाबूराम गौतम ,इंचार्ज मानचंद, एसआई वसीम अकरम, एसआई नयाब खान महिला कांस्टेबल, कांस्टेबल आदि मौजूद रहे।