मानसून ठीक होने के बाद रेलवे क्रॉसिंग संख्या की सड़क होगी ठीक

नजीबाबाद।खराब अवस्था में पड़ी रेलवे क्रॉसिंग की सड़क को मानसून के ठीक होने के बाद बनवाया जायेगा। यह जानकारी मंडल अभियंता चतुर्थ ने दी है।

मानसून ठीक होने के बाद रेलवे क्रॉसिंग संख्या की सड़क होगी ठीक

आज का मुद्दा तहसील प्रभारी : नसीम उस्मानी 

नजीबाबाद।खराब अवस्था में पड़ी रेलवे क्रॉसिंग की सड़क को मानसून के ठीक होने के बाद बनवाया जायेगा। यह जानकारी मंडल अभियंता चतुर्थ ने दी है।


आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में रेल मंत्री भारत सरकार को भेजी शिकायत में नजीबाबाद रेलवे स्टेशन

के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 482 ( पुकार टॉकीज) की सड़क के टूटे जाने तथा बरसात के दौरान हो रखे गहरे गहरे गड्ढों में पानी भरने के

तथा हर समय दुपहिया वाहन चालकों के समक्ष घटना का भय होने और जनमानस का जीवन खतरे में पड़ने तथा किसी भी समय इन गहरे गहरे गड्ढों के कारण अनहोनी होने की बात कही गई थी, इसके अलावा आरटीआई कार्यकर्ता ने रेलवे क्रॉसिंग की बीच की सड़क

को सीसी सामग्री से बनाए जाने की मांग भी की थी शिकायत का समाधान करते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में तैनात मण्डल अभियंता/चतुर्थ उत्तर रेलवे / रॉकी तुहार ने बताया कि खराब मानसून होने से सड़क मरम्मत का कार्य रुका हुआ है, अत:

समपार सं0 482 पर गड्ढों को भरने एवं सड़क की मरम्मत का कार्य मानसून ठीक होने के उपरांत करवा दिया जायेगा।