माफिया अतीक के बेटे अली ने कोर्ट में किया सरेंडर
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने जूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अली, प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने और हमला करने से जुड़े मामले में 6 महीने से फरार था।

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने जूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अली, प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने और हमला करने से जुड़े मामले में 6 महीने से फरार था। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।
यूपी एसटीएफ के साथ प्रयागराज पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सरेंडर का पता चलते ही कर्नलगंज पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस ने पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
कर्नलगंज सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि 31 दिसंबर 2021 को अतीक के रिश्तेदार जीशान ने 5 करोड़ की रंगदारी और मारपीट का मुकदमा अली के खिलाफ दर्ज कराया था।
अली के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से वह फरार था। कुछ दिन पहले उसकी गिरफ्तारी के लिए STF ने कोलकाता में भी छापेमारी की थी। उस दौरान अली अहमद अपने फ्लैट से फरार हो गया था।
प्रापर्टी डीलर से मांगे थे 5 करोड़ रुपए
अली अहमद खुल्दाबाद के चकिया मोहल्ले का रहने वाला है। साल 2021 में प्रापर्टी डीलर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और हमला करने के आरोप
में अली व उसके साथियों के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। FIR दर्ज होने के बाद से ही अली प्रयागराज शहर छोड़कर भाग निकला गया था।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस, STF की टीम को लगाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने पहले 25 और फिर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
इस मामले में पुलिस ने उसके दो साथियों को उसी समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अली सहित अन्य लोग फरार हो गए थे। वहीं अतीक अहमद के एक दूसरे बेटे उमर पर भी 2 लाख का इनाम घोषित है।
अली अहमद के वकील खान शौलत हनीफ ने कहा, "अब इस मामले में अदालत में जमानत अर्जी दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा है कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। जहां से उन्हें इंसाफ मिलेगा।"
गौरतलब है कि इसी मुकदमे में अली अहमद के साथ दो अन्य आरोपी संजय सिंह और इमरान गुड्डू को इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत भी मिली हुई है।
वहीं, कोर्ट द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने के बाद अली अहमद ने कैमरे के सामने कुछ नहीं बोला। हालांकि उसने यह जरूर कहा कि उसकी मंशा सभी जानते हैं और वह बेकसूर है।
अपने रिश्तेदार जीशान से मांगे थे 5 करोड़ रुपए रंगदारी
माफिया अतीक अहमद के पुत्र अली अहमद पर अपने रिश्तेदार जीशान से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है। आरोप है कि उसने फोन पर अपने पिता और गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से बात कराई और जमीन अपने नाम कराने के लिए धमकाया।
इस मामले में दिसंबर 2021 में करेली थाने में मुकदमा दर्ज है।
कोलकाता में की गई छापामारी, नहीं लगे हाथ
21 जुलाई को एसटीएफ की टीम ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के फरार बेटों को गिरफ्तार करने के लिए कोलकाता के वाटगंज थाना क्षेत्र की रिवर व्यू कॉलोनी में छापेमारी की थी।
लेकिन, अतीक अहमद के दोनों बेटे चकमा देकर फरार गया था। एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी कि दोनों यहां पर किराए के फ्लैट में छिपे हुए थे।
एसटीएफ ने मकान मालिक और पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ की थी। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों बेटे काफी समय से उसी फ्लैट में छुपे हुए थे और दोनों बाहर कम ही निकलते थे।
अतीक अहमद साबरमती जेल में, भाई बरेली कारागार में है बंद
माफिया अतीक अहमद के दो बेटे हैं। बड़े बेटे मोहम्मद उमर पिछले तीन सालों से फरार चल रहा है।. सीबीआई उमर की गिरफ्तारी पर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
वहीं छोटे बेटे अली पर 50 हजार का इनाम है। बता दें कि अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। अतीक का भाई पूर्व विधायक अशरफ यूपी की जेल में बंद है।
विधानसभा चुनाव से पहले सुर्खियों में थी शाहिस्ता परवीन
बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाहिस्ता परवीन विधानसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में थी। प्रयागराज के शहर पश्चिमी सीट से एआईएमआईएम ने उन्हें अपनी पार्टी से उम्मीदवार घोषित किया था।
लेकिन शाहिस्ता परवीन ने नामांकन के अंतिम दिन चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।