सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर मंगलवार देर शाम हुए कार्यक्रम ने बांधा समां

फरीदाबाद, 30 मार्च । सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर मंगलवार देर शाम हुए कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित रहे।

सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर मंगलवार देर शाम हुए कार्यक्रम ने बांधा समां

फरीदाबाद, 30 मार्च । सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर मंगलवार देर शाम हुए कार्यक्रम आजादी के
अमृत महोत्सव को समर्पित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित सुभाष घोष एंड पार्टी के कलाकारों ने की। पंडित
सुभाष घोष द्वारा बनाए गए वाद्य यंत्र नव स्वर रागिनी की तानों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने व
उनके सह कलाकारों ने कई फिल्मी गीतों की धुनें सुनाकर दर्शकों को रोमांचित किया।


दर्शक दीर्घा में बैठे लोग उनकी धुनों को बहुत ही शांति से सुन रहे थे। विपुल ने भीगी-भीगी रातों में, ऐसी बरसातों
में तुम आओ ना, इसके बाद याद आ रहा है तेरा प्यार गाकर दर्शकों को सुनाया।

अंत में उन्होंने कभी अलविदा न
कहना गाकर अपनी प्रस्तुति समाप्त की। विपुल गाने के अलावा बेस, शिव ड्रम, रजनीश तबला, अर्जित कीबोर्ड और
अमिन गिटार बजा रहे थे।

इसके बाद चंडीगढ़ से आए फुट प्रिट्स के कलाकारों ने 1857 संग्राम वीरों के नाम
नाटक का मंचन किया।

इन कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। दर्शकों ने
तालियां बजाकर फुट प्रिट्स के कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।

जसवीर ने राव तुला राम, विनीत ने गोपाल देव,
विवेक शर्मा ने राजा नाहर सिंह, रोहित कुमार ने मोहम्मद आजिम और चैनीज गिल ने सदरुदीन का किरदार
निभाया। कार्यक्रम में पूर्व राज्य सभा सदस्य केसी त्यागी मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम
का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी उपस्थित रहे।