भाकियू ने किया संगठन का विस्तार

भारतीय किसान यूनियन की बैठक हमदपुर में हुई जिसमें संचालन राजीव मलिक ने किया पश्चिमी उत्तर प्रदेश पवन खटाना की अध्यक्षता में संगठन का विस्तार किया गया अरुण चौधरी को युवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सचिव बनाया गया

भाकियू ने किया संगठन का विस्तार

भारतीय किसान यूनियन की बैठक हमदपुर में हुई जिसमें संचालन राजीव मलिक ने किया  

पश्चिमी उत्तर प्रदेश पवन खटाना की अध्यक्षता में संगठन का विस्तार किया गया

अरुण चौधरी को युवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सचिव बनाया गया वह 40 से 50 कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई गई उसके बाद एक बैठक जेवर नगर में हूं जिसमें

साकिर सैफी को जेवर तहसील सचिव वह दीन मोहम्मद को जेवर नगर का अध्यक्ष अफसर सैफी कामिल सैफी हामिद खान खान मोहम्मद जावेद खान को नगर में

जिम्मेदारी दी गई और साथ-में किसान मोर्चा के आह्वान पर31 जुलाई

को सदर तहसील पर पंचायत में पहुँचने कि अपील कि  बैठक में उपस्थित रहे राजे प्रधान जी सुरेंद्र नागर विश्वास गुर्जर ज्ञानी प्रधान राजमल सिंह अनित कसाना

विजय अत्री आदि लोग उपस्थित रहे