मा0 केन्द्रीय मंत्री ने मेडिकल कालेज में फीता काटकर किया पीकू वार्ड का शुभारंभ

मा0 केन्द्रीय मंत्री ने मेडिकल कालेज में फीता काटकर किया पीकू वार्ड का शुभारंभ मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कोविड के दौरान किये गये कार्यों के लिए की स्वास्थ्यकर्मियो की प्रशंसा मा0 केन्द्रीय मंत्री ने पीकू वार्ड का शुभारंभ डाक्टर व नर्स से भी कराया मेडिकल कालेज का पीकू वार्ड नायाब नमूना- मा0 केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी एलजी कंपनी ने मेडिकल कालेज को औपचारिक रूप से सौंपे पीकू वार्ड के लिए उपकरण

मा0 केन्द्रीय मंत्री ने मेडिकल कालेज में फीता काटकर किया पीकू वार्ड का शुभारंभ
मा0 केन्द्रीय मंत्री ने मेडिकल कालेज में फीता काटकर किया पीकू वार्ड का शुभारंभ

मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कोविड के दौरान किये गये कार्यों के लिए की स्वास्थ्यकर्मियो की प्रशंसा

मा0 केन्द्रीय मंत्री ने पीकू वार्ड का शुभारंभ डाक्टर व नर्स से भी कराया

मेडिकल कालेज का पीकू वार्ड नायाब नमूना- मा0 केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी

एलजी कंपनी ने मेडिकल कालेज को औपचारिक रूप से सौंपे पीकू वार्ड के लिए उपकरण


                                                                                         मेरठ (सू0वि0) 05.01.2022

एलएलआरएम मेडिकल कालेज में आज मा0 केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने पीकू वार्ड का शुभांरभ फीता काटकर किया। उन्होने स्वयं के साथ-साथ बाल चिकित्सा विभाग की चिकित्सक व नर्स से भी शुभारंभ कराया। मा0 मंत्री जी ने स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किये गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं उनके निर्देश पर प्राचार्य मेडिकल कालेज को एलजी इलेक्ट्रानिक्स के प्रतिनिधियो ने औपचारिक रूप से पीकू वार्ड के लिए बेड व उपकरण सौंपे। एलजी ने सीएसआर के तहत यह कार्य किया है।


एलएलआरएम मेडिकल कालेज मंे मा0 केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने बाल चिकित्सा आईसीयू वार्ड (पीकू वार्ड) के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि यह एक नायाब नमूना है कि कैसे सरकारी व प्राईवेट संस्थाएं मिलकर आमजन के जीवन को सुगम बना सकते है। उन्होने कहा कि उनके संज्ञान में आया था कि मेरठ का पीकू वार्ड बनाने में अच्छा कार्य हुआ है। जनपद अमेठी में भी इसी तरह का पीकू वार्ड बनाया जाये इस हेतु भी उन्होने आज यहां के पीकू वार्ड का शुभारंभ किया। उन्होने की गयी व्यवस्थाओ को देखा व उन्हें सराहा।

मा0 केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने मेडिकल कालेज की डा0 अनुपमा वर्मा, डा0 मुनेश तोमर, नर्स अनुजा चैहान से भी शुभारंभ कराया। उन्होने स्वास्थ्यकर्मियो द्वारा कोरोना काल खंड में किये गये उत्कृष्ठ कार्य की प्रशंसा की। उन्होने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी मेडिकल कालेज को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी तो उसकी हर संभव मदद की जायेगी। उन्होने चिकित्सको व स्वास्थ्यकर्मियो का उत्साहवर्धन किया।


एलएलआरएम मेडिकल कालेज के आॅडिटोरियम में प्राचार्य मेडिकल कालेज को एलजी इलेक्ट्रानिक्स के सेल्स हैड श्री संजय चितकारा ने पीकू वार्ड के लिए औपचारिक रूप से बेड व उपकरण सौंपे। एलजी कंपनी द्वारा कारपोरेट सोशल रिस्पोनसिबिलीटी (सीएसआर) के तहत मेडिकल कालेज के पीकू वार्ड के लिए विभिन्न उपकरण औपचारिक रूप से आज दिये गये जिसमें 30 बेड, 10 रेडियेन्ट वार्मर, 50 सिरिन्ज इन्फयूजन पम्प, 50 आई0वी0 पोल्स, 50 मल्टीपैरा माॅनिटर, 50 डिजीटल थर्मामीटर, 10 फायर एक्सटिनग्यूसर, 50 लाईन गो स्कोप, 15 स्टेथोस्कोप, 50 अम्बू बैग आदि उपकरण है।

बाल चिकित्सा विभाग के हैड डा0 विजय जायसवाल ने बताया कि पीकू वार्ड मेडिकल कालेज में 50 बेड आईसीयू में है जिसमें से 30 बेड हाई डिपेनडेन्सी यूनिट बेड है तथा 20 बेड वेन्टीलेटर के साथ है। 50 बेड आईसोलेशन व 10 बेड ट्रायज में है। उन्होने बताया कि कुल 110 बेड का पीकू वार्ड सेक्शन है। उन्होने बताया कि मा0 मंत्री जी द्वारा 100 बेड के पीकू वार्ड का शुभारंभ आज किया गया। ट्रायज के 10 बेड अलग तल पर है। उन्होने बताया कि डाक्टर्स फार यू मुम्बई स्थित एक एनजीओ है जिसका मुख्य कार्य अस्पताल को कितने उपकरणो की जरूरत है इसका आंकलन करना है।

इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 आर0सी0 गुप्ता, डा0 विष्णु पाण्डेय, डा0 के0एन0 तिवारी, डाक्टर्स फार यू एनजीओ के डा0 रजत जैन आदि उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------  


06 जनवरी को विकास भवन में होगी जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक

                                                                                      मेरठ (सू0वि0) 05.01.2022
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मेरठ वी0के0 कौषल ने बताया कि माह दिसम्बर 2021 की जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन 06 जनवरी 2022 को विकास भवन मेरठ में सांय 04.00 बजे से किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी मेरठ द्वारा अपेक्षा की गयी है कि बैठक में भाग लेने वाले अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करें। अपरिहार्य परिस्थिति में भिज्ञ अधिकारी को ही भेजे।

उन्हांेने समिति के सम्मनित सदस्यों से गत बैठक की कार्यवाही, विभिन्न विभागों में उद्यमियों की समस्याओं पर विचार/चर्चा, अन्य बिंदुओं अध्यक्ष की अनुमति से संबंधित पूर्ण विवरण/कृत कार्यवाही के साथ बैठक में भाग लेने हेतु अनुरोध किया है।