मुजफ्फरनगर में चीनी मिल ठेकेदार की सोते समय हत्या

मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 जुलाई मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चीनी मिल के एक ठेकेदार की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

मुजफ्फरनगर में चीनी मिल ठेकेदार की सोते समय हत्या

मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 जुलाई  मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में
चीनी मिल के एक ठेकेदार की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को


यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दूधाहेड़ी गांव में सोमवार की रात चीनी मिल
के ठेकेदार पंकज (45) की अज्ञात बदमाशों ने उस समय हत्या कर दी, जब वह अपने घर में सो रहे थे।


पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने
हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के


लिए भेज दिया गया है। पीड़ित के परिवार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया
गया कि पंकज की उसके घर में धारदार हथियारों से हत्या कर दी गयी।