*मारूति कार बनी आग का गोला पास खड़ी मोटरसाइकिल में भी लगी आग
शिकारपुर : मारूति कार बनी आग का गोला पास खड़ी शिकारपुर : मारूति कार बनी आग का गोला पास खड़ी मोटरसाइकिल में भी लगी आग ।

*सोनू कौशिक -आज का मुद्दा*
शिकारपुर : नगर में चेनपुरा चौराहे के निकट एक खड़ी बैन गाड़ी बनी आग का गोला बैन गाड़ी में इतनी तेज आग लगी की पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गई
जिससे लाखों से उपर की गाड़ी राख बन गई आग लगी गाड़ी को देखने वालों की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन को करनी पड़ी कड़ी मेहनत एक प्रसिद्ध हलवाई की दुकान मालिक ने अपने नौकर भेज कर आग बुझाने वालें सरेंडरों से आग बुझबाई लोगों में चर्चा की हलवाई अपने नौकर ना भेजते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था
वहीं पुलिस प्रशासन की स्थानीय पुलिस फैन्टम ने नगर पालिका से बुलाया पानी का टैंकर पानी से नगर पालिका के कर्मचारियों ने आग को बुझाया लगभग एक घंटे बाद आई फायरब्रिगेड की गाड़ी जब-तक बैन गाड़ी व मोटरसाइकिल की आग बुझ गई जब इस सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी करनी चाही तो किसी भी अधिकारी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया ।